उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिवाली ना मनाकर वेतन की मांग, शिक्षक सपरिवार उपवास पर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिवाली ना मनाकर वेतन की मांग, शिक्षक सपरिवार उपवास पर

कानपुर, माध्यमिक शिक्षकों ने दीपावली न मनाने का निर्णय लेकर  सुबोध कुमार कटियार प्रधानाचार्य फेयर कमेटी इण्टर कॉलेज, मकनपुर, कानपुर नगर के वेतन भुगतान की मांग तथा बिल्हौर इण्टर कॉलेज, बिल्हौर के शिक्षक के साथ एस०डी०एम०, बिल्हौर के अपमानजनक व्यवहार को लेकर सांकेतिक उपवास किया तथा जिलाधिकारी  को सम्बोधित ज्ञापन दिये।उक्त सूचना उ०प्र०मा०शि०संघ के महामंत्री  हरिश्चन्द्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी है। विज्ञप्ति में बताया गया कि  सुबोध कुमार कटियार को कार्यभार ग्रहण कराने व वेतन भुगतान को ले कर फेयर कमेटी इण्टर कॉलेज, मकनपुर, कानपुर नगर में प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त हुआ था परन्तु प्राधिकृत नियंत्रक  अतिक्रमित प्रबन्धक से मिल गये है अन्यथा प्राधिकृत नियंत्रक के नियुक्ति के आदेश की पूर्ति क्यों नहीं हो रही है और उच्च न्यायालय के यथास्थिति के आदेश का अनुपालन क्यों नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर बिल्हौर इण्टर कॉलेज, बिल्हौर के सुयोग्य एवं कर्मठ वित्तविहीन अध्यापक  विशाल श्रीवास्तव को एस०डी०एम० साहब द्वारा ग्रामक शिकायत पर अपमानित करने की जांच क्यों नहीं कराई जा रही है।  दीक्षित ने यह भी बताया कि बिल्हौर इण्टर कालेज, बिल्हौर का समस्त वित्तविहीन स्टाफ इतना आहत है कि सामूहिक इस्तीफे दे दिये है और जांच की मांग की है।उपवास में  सुबोध कुमार कटियार व उनके परिवारिकजन तथा बिल्हौर इण्टर कॉलेज, बिल्हौर के वित्तविहीन शिक्षक एवं कर्मचारी  विशाल श्रीवास्तव सहित सभी उपस्थित थे।  दीक्षित ने कानपुर के वेतन घोटाले की जांच पूरी करने की भी मांग की है तथा वित्त एवं लेखाधिकारी की संदिग्ध भूमिका के कारण उन्हें कानपुर से हटाने की भी मांग की है।

No comments