पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के विरुद्ध रक्त सत्याग्रह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के विरुद्ध रक्त सत्याग्रह

कानपुर,समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व शाहरुख खलीफा के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध खून से लिखकर रक्त सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन किया।जाजमऊ स्थित पेट्रोल पम्प के आगे दोपहिया वाहन खड़े करके प्रदर्शन किया।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने खून निकालकर प्रधानमंत्री को लिखा की  प्रधानमंत्री जी पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें व


महंगाई कम कीजिये, जनता को खून के आंसू मत रुलाइये।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जनता आज खून के आंसू रो रही है।इसलिए खून से लिखकर विरोध दर्ज करवाया जा रहा है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पेट्रोल 102.22 रुपये व डीज़ल 94.41 रुपये पहुंच गया है।रोज़ कुछ कुछ पैसे की वृद्धि हो रही है।सारे रिकॉर्ड टूट गए और सारे वादे झूठे साबित हुए।लोग गाड़ियां निकालने में 100 बार सोचने लगे हैं।खून के आंसू सब रो रहे हैं।इस मूल्यवृद्धि की वजह से महँगाई बेलगाम हो चुकी है।ट्रांसपोर्ट के रेट बढ़ गए तो सब्ज़ी व आवश्यक वस्तुओं के रेट भी।हर तरफ से जनता को मार मिल रही है।दिवाली का समय नजदीक है और पेट्रोल, डीजल और केमिकल के दाम बढ़ने से डिस्टेंपर और अन्य पेंट 15 फ़ीसदी तक महंगे हो चले हैं जिसकी वजह से त्यौहार में पुताई तंक अब महंगी हो गई है।अभिमन्यु ने कहा की  प्रधानमंत्री 2013 से चुनावी जनसभाओं में लगातार जनता को गुमराह कर रहे हैं की भाजपा को जिताओ और महंगाई व  महंगे पेट्रोल,डीज़ल आदि से मुक्ति पाओ पर 2014 से लगातार प्रधानमंत्री जनता को धोखा दे रहे हैं,जनता से झूठ बोल रहे हैं क्योंकि भाजपा के शासन में पेट्रोल व डीज़ल , रसोई गैस के दाम रिकॉर्ड स्तर तक बढ चुके हैं और अब प्रधानमंत्री व भाजपा नेता मौन साधे हैं।जनता उनके धोखे को समझ चुकी है। मो0 शाहरुख खलीफा ने कहा कि लगातार हो रही मूल्यवृद्धि से छोटा व्यापारी, किसान,मज़दूर,महिलाएं सब भयंकर पीड़ित हैं।सब भाजपा सरकार को रह रह कर कोस रहे हैं और भाजपा से मुक्ति चाहती हैं।अभिमन्यु गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,शुभ गुप्ता,आमीन मंसूरी,सोनू वर्मा,मो शमीम,अंकित गुप्ता,सैफ सईद,बृजेन्द्र पाल,मो मुशीर,हिमांशु सिंह,मो शारिक,अनिल कुशवाहा, तारिक जफर,मो आसिफ,मो दानिश,मो आलम आदि थे।

No comments