सपा की आंधी में बीजेपी का टेंट यूपी से उखड़ रहा है सपा नेता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा की आंधी में बीजेपी का टेंट यूपी से उखड़ रहा है सपा नेता



योगी के विज्ञापन वाले फोटो की तरह है मोदी की वैक्सीन वाली घोषणा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के केकेसी स्थित समाजवादी कैंप कार्यालय पर सपा नेता अनिल यादव ने कार्यकतार्ओं और सहयोगियों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और पूर्व समाजवादी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया ।

समाजवादी नेता अनिल यादव भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी के विज्ञापन वाले फोटो की तरह मोदी की फ्री वाली वैक्सीन भी है क्योंकि सुनने में आ रहा है कि कुछ लोगों को वैक्सीन नहीं लगी और उनके मोबाइल पर वैक्सीन लगने का मैसेज आ गया। भाजपा सरकार द्वारा किया गया कोई भी योजना बगैर घोटाले बाजी के पूरी हो नहीं सकती। उन्होंने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि आज के मौजूदा समय में मजदूर, गरीब, किसान, यहां तक कि छोटी-मोटी नौकरी करने वाले लोग आज दयनीय स्थिति में है क्योंकि बड़ी संख्या में फैक्ट्रियों और सरकारी इकाइयों के बंद होने से नौकरी पेशा लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है और देश और प्रदेश की एक बड़ी जनसंख्या भुखमरी के कगार पर खड़ी हो रही है। 

समाजवादी सरकार के समय अखिलेश यादव ने किसानों के लिए दो-दो बार कर्ज माफी योजना, किसानों को अनुदान किसानों को क्रेडिट कार्ड, किसानों का दुर्घटना बीमा, मुफ्त सिंचाई जैसी प्रभावी और लाभदायी योजनाएं चलाई गई थी जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिला था और समृद्धि के रास्ते पर प्रदेश चल पड़ा था वहीं मजदूरों के लिये बीमा व पेंशन अनुदान मुफ्त साइकिल मुफ्त दवाई वा जांच और प्रदेश में गरीब मजदूर किसान दलित के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा ड्रेस, मिड डे मील, और बेरोजगारों के लिए नौंकरिया, छात्रों के लिए लैपटॉप, कन्या विद्याधन, समाजवादी पेंशन योजना, बेरोजगारी भत्ता, जैसी योजनाएं युवाओं, छात्रों के लिए लेकर आए थे इन सब कार्यों के समक्ष योगी सरकार एक तिनके के बराबर भी कहीं नहीं ठहरती। 

प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के चलते त्राहि-त्राहि कर रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करके समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है मौके पर मौजूद डॉक्टर राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद, अरविंद यादव, सिकंदर यादव, अजय बाल्मीकि, अनूप लोधी, संजीव कुमार, हरीश यादव बाबू ,जफर खान सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments