विधायक राम प्रताप वर्मा ने आज 2 अक्टूबर को उतरौला नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी "लोक नीति में शुचिता तथा लोक जीवन में स्वच्छता" के हिमायती - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधायक राम प्रताप वर्मा ने आज 2 अक्टूबर को उतरौला नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी "लोक नीति में शुचिता तथा लोक जीवन में स्वच्छता" के हिमायती

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


बलरामपुर उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने आज 2 अक्टूबर को उतरौला नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी "लोक नीति में शुचिता तथा लोक जीवन में स्वच्छता" के हिमायती थे पूज्य बापू की जयंती के अवसर पर दुःख हरण नाथ मंदिर(पोखरा) एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर उतरौला नजदीक समस्त गलियों में संपन्न "स्वच्छता अभियान कार्यक्रम" में अपना योगदान देकर मुझे आत्म संतुष्टि का अनुभव हुआ.. उक्त अवसर पर- क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र/जिला प्रभारी बलरामपुर श्री त्रिंबक तिवारी,नगर अध्यक्ष चंद्र भूषण माथुर जी,डॉ चंद्र प्रकाश सिंह जी,पूर्व चेयरमैन श्री अनूप चंद्र गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश जायसवाल जी, श्री राम दयाल यादव जी,श्री महेंद्र प्रताप सिंह जी व आदि सम्मानित लौग मौजूद रहे।


No comments