लखीमपुर खीरी मंत्री के बेटे ने रोड के किनारे खड़े किसानो पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें 2-3 किसान शहीद हो गए और 8 किसान ज़ख़्मी हो गए - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लखीमपुर खीरी मंत्री के बेटे ने रोड के किनारे खड़े किसानो पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें 2-3 किसान शहीद हो गए और 8 किसान ज़ख़्मी हो गए


लखीमपुर खीरी मंत्री के क़ाफ़िले को काले झंडे दिखाने के लिए किसान रोड के किनारे खड़े थे । आरोप है कि मंत्री के बेटे ने रोड के किनारे खड़े किसानो पर गाड़ी चढ़ा दी  जिसमें 2-3 किसान शहीद हो गए और 8 किसान ज़ख़्मी हो गए । 


सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि किसान बॉर्डर पर बैठकर दिल्ली का दम घोंट रहे हैं । रात दिन न्यूज़ चैनल किसानो के आंदोलन के विरुद्ध नए नए क्षण्यंत्र रच रहे हैं । सरकारी प्रवक्ता रोज़ उन्हें टीवी स्टूडीओ में बैठकर ख़ालिस्तानी , आतंकवादी , मवाली , गुंडे बोल रहे हैं अगर किसानो को सरकार की किसी नीति का विरोध करना हो तो किसान क्या करे  ना तो वो धरना दे , ना वो प्रदर्शन करे , ना वो भारत बंद करे , ना वो मंत्रियों को काले झंडे दिखाए , फिर वो क्या करे सरकार किसानो की सुन नहीं रही है तो कम से कम किसानो को यही बता दे कि सरकार का विरोध किसान किस तरह से करें ?? हमारा लोकतंत्र उस हालत में तो पहुँच ही चुका है जहां सरकार के विरोध को देश के विरोध से तो टके के पत्रकार और दो रुपय प्रति पोस्ट के आईटी मज़दूर जोड़ ही देते हैं 

अगर अब भी राजनीतिक दल किसानो के समर्थन में सड़क पर ना उतरे तो कब उतरेंगे 

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता  अनिल यादव ( के के सी) इस मामले को लेकर कड़ी निन्दा की योगी सरकार से इस्तीफा की मांग की उन्होंने दुःख बेक्त किया


No comments