पुलिस टीम द्वारा एक पिकअप से जंगल की 10 बोटा सागौन की लकडी चोरी से ले जाते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर थाना हर्रैया पुलिस टीम द्वारा ग्राम गंगापुर गांव मोड के पास एक पिकअप से जंगल की 10 बोटा सागौन की लकडी चोरी से ले जाते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए स्थानीय थाना पुलिस ने अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 151/2021 धारा 379/411 भादवि व 26 फारेस्ट अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर मा न्यायालय भेजा।जंगली लकड़ी चोरी में गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण इस प्रकार है 1-संजीव तिवारी पुत्र शान्ती प्रसाद निवासी ग्राम सहियापुर थाना
महराज गंज तराई जनपद बलरामपुर ।2-तिलकराम पुत्र राम प्यारे निवासी ग्राम शिवाजी पुरा,थाना भिन्गा जनपद श्रावस्ती ।3-अजीम पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम टडवा मोहल्ला रजानगर थाना भिन्गा जनपद श्रावस्ती बरामदगी का विवरण-वाहन पिकअप रजि0नं0 UP 47 T 1727 मे जंगल की चोरी की हुयी 10 बोटा सागौन की लकडी।गिरफ्तार करने वाली टीम 1-उ0नि हरिश्चन्द्र भारती 2-उ0नि0 कलाधर दूबे 3-हे0कां0 गुलाब यादव 4-कां0 रामसिंगार गौड 5-कां0 मिथलेश कुमार ।
महराज गंज तराई जनपद बलरामपुर ।2-तिलकराम पुत्र राम प्यारे निवासी ग्राम शिवाजी पुरा,थाना भिन्गा जनपद श्रावस्ती ।3-अजीम पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम टडवा मोहल्ला रजानगर थाना भिन्गा जनपद श्रावस्ती बरामदगी का विवरण-वाहन पिकअप रजि0नं0 UP 47 T 1727 मे जंगल की चोरी की हुयी 10 बोटा सागौन की लकडी।गिरफ्तार करने वाली टीम 1-उ0नि हरिश्चन्द्र भारती 2-उ0नि0 कलाधर दूबे 3-हे0कां0 गुलाब यादव 4-कां0 रामसिंगार गौड 5-कां0 मिथलेश कुमार ।
Post a Comment