एसएससी ग्रुप चेयरमैन समाजसेवी डॉ0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू भारतीय जनता पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एसएससी ग्रुप चेयरमैन समाजसेवी डॉ0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू भारतीय जनता पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे

ब्यूरो चीफ मोहम्मद सलमान 


भारतीय जनता पार्टी डॉ0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू सिंह  का समायोजन पद देकर करेगी या कहीं से चुनाव लड़ाएगी  ...? 


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां हर पार्टी ने शुरू कर दी माहौल गर्म है सपा हो या भाजपा सब एड़ी से चोटी लगाकर मेहनत कर सरकार बनाने का दावा ठोक रहे हैं लेकिन आज बात करते हैं बलरामपुर  के युवा समाजसेवी डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की , करोना कॉल से समाज सेवा के बल पर समाज में अपना नाम और पहचान बनाने वाले जन-जन में लोकप्रिय युवाओं के पसंदीदा नेता धीरू सिंह की जिन्होंने गोंडा और बलरामपुर दोनों जिलों को होर्डिंग और बैनर से लाद दिया है। दोनों जिलों में हर कोने हर नुक्कड़ पर बड़े-बड़े बैनर दिखाई पड़ रहे हैं, पूरे जिले में दौरा कर रहे हैं पंडाल पंडाल,मंदिर मंदिर दर्शन कर रहे हैं लगातार शहर में आम जनमानस से मुलाकात कर राजनीतिक गर्माहट का तापमान बढ़ा रहे है।।

कोई कयास लगा रहा है कि विधानसभा चुनाव में दावेदारी है तो कोई लोकसभा और कोई बता रहा सदस्य विधान परिषद हेतु दावेदारी है? क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है डॉक्टर धीरू सिंह जिस किसी के साथ भी खड़े होंगे अपने उत्कृष्ट समाजसेवा और जरूरतमंदों की सेवा भाव के द्वारा उसका जनाधार जरूर बढ़ा देंगे।ऐसे में देखना दिलचस्प है  कि आने वाले समय में  भा. ज. पा. इनका  समायोजन कहां करती है



No comments