अल्ट्रासाउंड के लिए खाली पेट भटकती रहीं गर्भवती महिलाएं, सुबह से और शाम तक परेशान अधिकारी मस्त जनता त्रस्तhospitals is proving
रिपोर्ट नन्द कुमार
गोंडा के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क जांच सुविधा व दवा मुहैया कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है। जिला महिला अस्पताल में निशुल्क इलाज करवाने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को भटकना पड़ रहा है। शनिवार को महिला अस्पताल में इलाज कराने आई गर्भवती व अन्य महिलाओं की जुटी भीड़ को ओपीडी में डॉक्टर तो मिले लेकिन अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटका मिला। अस्पताल में बनी कोविड हेल्प डेस्क पर कर्मचारी नदारद रहा तो रोगी सहायता केंद्र पर भी कर्मचारियों की कुर्सियां खाली दिखी। इसके चलते अल्ट्रासाउंड के लिए खाली पेट जांच कराने पहुंची गर्भवती महिलाओं को घंटों परेशान होना पड़ा।
Post a Comment