शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
लखनऊ। शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया कि मूल्यांकन केंद्रों के गेट को कदापि बंद ना किया जाए।मुस्लिम धर्म के पर्व को ध्यान में रखते हुए जुमा अलविदा के दिन अवकाश(मूल्यांकन बंद) किया जाए। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 4 मई तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं चलेंगी। इस बीच में जिन केंद्र पर परीक्षा हो रही है या जिस विद्यालय के छात्र परीक्षा देने आ रहे हैं, उनसे संबंधित शिक्षक यदि मूल्यांकन केंद्र पर कार्य कर रहे हैं तो उन्हें उस तिथि में मूल्यांकन से अवकाश पर माना जाए।मंडल में प्रांतीय संरक्षक व सदस्य विधान परिषद श्री राजबहादुर सिंह चंदेल जी, प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री चेत नारायण सिंह जी, महामंत्री व पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री राम बाबू शास्त्री व प्रदेश मंत्री श्री देव स्वरूप त्रिवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उक्त जानकारी मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने दी।
Post a Comment