पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ मनाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ मनाया गया

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


 बलरामपुर में। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी जी ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतन्त्र मे मतदान को लेकर कम होते रूझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था। इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएँगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौपें जाएँगे। पहचान पत्र बाँटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्ति करेंगे। इस मौके पर मतदाताओ को एक बैज भी दिया जाएगा, जिसमें लोगो के साथ नारा अंकित होगा ‘‘मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को तैयार हैं।‘‘
भारतीय निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 12वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 को मनाया जा रहा है। वर्ष 1950 मे स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ का शुभारम्भ किया था। इस आयोजन के दो प्रमुख विषय थे, समावेशी और गुणात्मक भागीदारी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत का मकसद ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का सूची में नाम जोड़ना, मतदान के लिए प्रेरित करना है।
‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें कला एवं पोस्टर, रंगोली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कला एवं पोस्टर के अर्न्तगत श्रृयांश श्रीवास्तव, सहजेब खान, श्रेष्यकर सिंह, स्नेहा दूबे, जान्हवी राय, सिद्धार्थ त्रिपाठी, मो0 लारिब आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात् रंगोली के अन्तर्गत विद्यालय की उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय के निर्देशन में किरन मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव आदि अध्यापिकाओं नें अपनी कला का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत रंग बिरंगे परिधानों में तिरंगे के साथ उपस्थित लारिब खान, श्रेष्कर श्रीवास्तव, श्रेष्कर सिंह, निखिल त्रिपाठी तथा छात्राओं में गौरी शुक्ला आराध्या पाण्डेय, श्रद्धा सोनी, श्रद्धा यादव तथा नाव्या मिश्रा नें ‘‘गोइयां चलौ एक दिन चुनाव करें‘‘ नामक सुन्दर गीत पर बहुत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया। विद्यालय के निकट गांव कालीथान में छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करे मतदान, लोकतन्त्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार, जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार तथा चले-चलो भाई चले चलो, अपना हक बताने चलो का नारा लगाते हुए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।  
‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ त्योहार के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला आदि उपस्थित होकर ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ को मनाया गया।

No comments